हिन्दी

2025 वृश्चिक राशि (Vrischik Rashi) प्रेम एवं संबंध राशिफल

2025 Vrishchik Rashi Prem Evam Sambandh2025 वृश्चिक राशि का प्रेम एवं सम्बंध भविष्यफल

प्रेम एवं सम्बंध  2025  वृश्चिक राशि 

2025 वृश्चिक राशि प्रेम राशिफल एवं संबंध राशिफल – वर्ष का पहला तिमाही

1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025: 2025 स्वजनों के मध्य चाहत एवं सद्भाव को विकसित करने की दिशा में और सकारात्मक होने की जरूरत रहेगी। बहुत संभव है, वर्ष के इन महीनों में किसी धार्मिक एवं पारिवारिक कामों को अंतिम रूप देने की मंशा फलित होती रहेगी। यदि आप वैवाहिक, धार्मिक तथा सामाजिक कामों को पूरा करना चाहते हैं, तो परिजनों का सहयोग मिलता हुआ रहेगा। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। यदि आप निजी संबंधों में साथी के साथ या फिर जीवनसंगिनी के साथ किसी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करना चाहते हैं, तो सफलता की सौगात मिलेगी। हालांकि आपको छोटी-छोटी बातों में गुस्से से बचने की जरूरत रहेगी, अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं।

2025 वृश्चिक राशि प्रेम राशिफल एवं संबंध राशिफल – वर्ष का दूसरा तिमाही

1 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025: 2025 माता-पिता को सहयोग एवं सम्मान देने के मौके रहेंगे। इस दौरान आप घर एवं परिवार से जुड़े मसलों को साधने में संलग्न रहेंगे, जिससे आपका मनोबल उच्च बना रहेगा। यद्यपि भौतिक सुख के साधनों को जुटाने और संबंधों में परस्पर मधुरता पाने के लिए आपको और सौम्यता के साथ चलना होगा। यानी छोटी-छोटी बातों में किसी से अनावश्यक न उलझें, चाहे वह भाई-बहन हों या फिर कोई अन्य, अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं। क्योंकि सितारों की चाल कई बार संबंधों में उतार-चढ़ाव देने वाली रहेगी। अतः अनावश्यक गुस्से से बचें, तो अच्छा रहेगा। क्योंकि सितारों की चाल अधिक सकारात्मक परिणामों को देने वाली नहीं रहेगी। यदि आप उचित प्रेम मार्गदर्शन की तलाश में हैं, तो अपने ज्योतिषी से संपर्क करे।

2025 वृश्चिक राशि प्रेम राशिफल एवं संबंध राशिफल – वर्ष का तीसरा तिमाही

1 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025: 2025 ऐसे संबंध जो आपके दिल और मन से जुड़े हैं, उन्हें लेकर आप उत्साहित रहेंगे। वर्ष के इन महीनों में उनके साथ किसी वांछित वस्त्राभूषणों की खरीद हो सकती है। बहुत संभव है, किसी ऐतिहासिक एवं धार्मिक क्षेत्रों में भ्रमण हेतु आपको जाना पड़ेगा। अगस्त के महीने में आपको माता-पिता एवं सगे संबंधों से लाभ मिलता रहेगा, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। बहुत संभव है, किसी नाते-रिश्तेदारी में आपकी आवागमन के मौके रहेंगे, जिससे उनसे जरूरी संवादों का दौर रहेगा। यदि पहले के कोई तनाव हैं, तो आपसी मतभेदों को भूलते हुए आगे बढ़ना पड़ेगा।

2025 वृश्चिक राशि प्रेम राशिफल एवं संबंध राशिफल – वर्ष का चौथा तिमाही

1 अक्टूबर 2025 से 31 दिसम्बर 2025: 2025 एक के बाद एक कई कामों को पूरा करने के लिए उनके साथ तालमेल स्थापित करने की जरूरत रहेगी। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। यदि आप किसी धार्मिक एवं वैवाहिक कामों को पूरा करने में संलग्न हैं, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार परिणामों को देने वाली रहेगी। प्रेम संबंधों में उन्हें उपहार एवं उनकी पसंद की खास वस्तुओं को देने के लिए आप उत्सुक रहेंगे। कुल मिलाकर सितारों की चाल इस दौरान सुखद एवं शानदार बनी रहेगी। किंतु छोटी बातों में गुस्से से बचें और स्वजनों की बातों को भी सुनें और समझें, जिससे उभर रहे मतभेदों को दूर करने में वांछित प्रगति हो सके। 2025 मे आपकी प्रेम जीवन कैसा होगा यह जानने के लिए अपने ज्योतिषी से संपर्क करे।

यह भी पढ़ना न भूलें: 2025 धनु राशि प्रेम एवं संबंध राशिफल और 2025 मकर राशि प्रेम एवं संबंध राशिफल और 2025 कुम्भ राशि प्रेम एवं संबंध राशिफल

वृश्चिक राशि के जातक नीचे जाकर वृश्चिक राशि (चन्द्र राशि) से सम्बंधित वर्ष 2025 की समस्त जानकारियाँ/भविष्यवाणी विस्तृत रूप मे पढ़ सकते है:

2025 वृश्चिक राशि (Vrischik Rashi) कैरियर एवं व्यापार राशिफल

2025 वृश्चिक राशि (Vrischik Rashi) वित्तीय राशिफल

2025 वृश्चिक राशि (Vrischik Rashi) प्रेम एवं संबंध राशिफल

2025 वृश्चिक राशि (Vrischik Rashi) स्वास्थ्य वार्षिक राशिफल

2025 वृश्चिक राशि (Vrischik Rashi) शिक्षा एवं ज्ञान वार्षिक राशिफल

2025 वृश्चिक राशि (Vrischik Rashi) उपयोगी उपाय


TRUSTED SINCE 2000

Trusted Since 2000

MILLIONS OF HAPPY CUSTOMERS

Millions Of Happy Customers

USERS FROM WORLDWIDE

Users From Worldwide

EFFECTIVE SOLUTIONS

Effective Solutions

PRIVACY GURANTEED

Privacy Guaranteed

SAFE SECURE

Safe Secure

© Copyright of PavitraJyotish.com (PHS Pvt. Ltd.) 2025