हिन्दी

2025 वृश्चिक राशि (Vrischik Rashi) कैरियर एवं व्यापार राशिफल

2025 Vrishchik Rashi Career Aur Vyaapar2025 में वृश्चिक राशि का कैरियर एवं व्यावसायिक भविष्यफल

कैरियर एवं व्यवसाय 2025 वृश्चिक राशि

2025 वृश्चिक राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का पहला तिमाही

1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025: वर्ष 2025 कार्मिक एवं व्यापारिक मुकाम को हासिल करने की भाग-दौड़ रहेगी। इस दौरान किसी खास मामले में संबंधित लोगों के मध्य संवादों का दौर रहेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होता रहेगा। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा, खेल, फिल्म, अनुसंधान, प्रशासनिक और निजी क्षेत्रों में रोजगार की तलाश में हैं या फिर उनमें करियर सुधारने में लगे हैं, तो सितारों की चाल सुखद एवं शानदार रहेगी। हालांकि राशि स्वामी का नीचगत गोचर एवं शनि का प्रभाव आपकी भाग-दौड़ को बढ़ाने वाला रहेगा। ऐसे में कई बार संबंधित कार्य और व्यापार में तनाव तथा चुनौतियां उभर सकती हैं।

2025 वृश्चिक राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का दूसरा तिमाही

1 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025: वर्ष 2025 आजीविका के क्षेत्रों को बेहतरीन बनाने के मौके रहेंगे। चाहे वह उत्पादन एवं विक्रय से जुड़े क्षेत्र हों या फिर प्रबंधन, तकनीक, शिक्षा, बैंकिंग तथा वित्तीय संस्थाओं में कार्य पाने और मोटर वाहन, खनन, रक्षा, सुरक्षा एवं खेल आदि के जिन क्षेत्रों में आप अपने करियर को उड़ान देना चाहते हैं। सितारों की चाल उन्नति के प्रचुर मौके देने वाली रहेगी। हालांकि इस दौरान कई बार आपको चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें, अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं। कुल मिलाकर सितारों की चाल वर्ष के इन महीनों में मिश्रित परिणामों को देने वाली रहेगी। उचित ज्योतिषीय सलाह से अपने वित्तीय वर्ष की अच्छी योजना बनाएं।

2025 वृश्चिक राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का तीसरा तिमाही

1 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025: वर्ष 2025 कार्य एवं कारोबार को प्रसारित करने तथा नामी कंपनियों की श्रेणी में शामिल होने के आसार रहेंगे। संबंधित कार्य एवं व्यापार में आपकी प्रतिष्ठा एवं साख उत्पन्न होगी। हालांकि सितारों की चाल वर्ष के इन महीनों में आपको कई बार संबंधित कार्य एवं व्यापार के क्रियान्वयन में इधर-उधर की भाग-दौड़ एवं चुनौतियों का सामना करा सकती है। निकट प्रतिद्वंद्वी आपको लगातार चुनौती दे सकता है। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। वैसे, वर्ष के इन महीनों में आपको संबंधित क्षेत्रों में सफलता तो मिलेगी, किंतु कई बार कठिनाइयों से भी इंकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि सितारों की चाल मिश्रित परिणामों की तरफ बढ़ाने वाली रहेगी।

2025 वृश्चिक राशि कैरियर राशिफल एवं व्यापार राशिफल – वर्ष का चौथा तिमाही

1 अक्टूबर 2025 से 31 दिसम्बर 2025: वर्ष 2025 कार्य एवं व्यापार में सुगमता पाने के लिए बढ़ते रहेंगे। आपके कदम संबंधित क्षेत्रों में प्रतिष्ठा एवं तरक्की की ओर रहेंगे। हालांकि छोटी-छोटी बातों में सावधानी की जरूरत बनी रहेगी। इस वर्ष अक्टूबर महीने में सितारों की चाल कुछ ज्यादा सकारात्मक नहीं रहेगी। हालांकि नवंबर एवं दिसंबर के महीनों में आपके सितारे आपके कार्मिक एवं व्यापारिक हालातों को सुधारने वाले रहेंगे, जिससे आपका मन उत्साहित होता रहेगा। इस दौरान किसी रुके हुए कामों को पूरा करने में प्रगति के आसार रहेंगे। लिहाजा सूझबूझ को कमजोर न करें। क्या आप अपने करियर को लेकर भ्रमित हैं? यदि हां तो ज्योतिषीय मार्गदर्शन प्राप्त करे, अपने ज्योतिषी से।

यह भी पढ़ना न भूलें: धनु राशि कैरियर एवं व्यापार राशिफल और मकर राशि कैरियर एवं व्यापार राशिफल और कुम्भ राशि कैरियर एवं व्यापार राशिफल

वृश्चिक राशि के जातक नीचे जाकर वृश्चिक राशि (चन्द्र राशि) से सम्बंधित वर्ष 2025 की समस्त जानकारियाँ/भविष्यवाणी विस्तृत रूप मे पढ़ सकते है:

2025 वृश्चिक राशि (Vrischik Rashi) कैरियर एवं व्यापार राशिफल

2025 वृश्चिक राशि (Vrischik Rashi) वित्तीय राशिफल

2025 वृश्चिक राशि (Vrischik Rashi) प्रेम एवं संबंध राशिफल

2025 वृश्चिक राशि (Vrischik Rashi) स्वास्थ्य वार्षिक राशिफल

2025 वृश्चिक राशि (Vrischik Rashi) शिक्षा एवं ज्ञान वार्षिक राशिफल

2025 वृश्चिक राशि (Vrischik Rashi) उपयोगी उपाय

© Copyright of PavitraJyotish.com (PHS Pvt. Ltd.) 2025