हिन्दी

ज्योतिष सीखिए – एक परिचय

Published On : December 2, 2015  |  Author : Astrologer Pt Umesh Chandra Pant

दो शब्द मेरे ज्योतिष प्रेमियों के लिए

मेरे प्रिय ज्योतिष प्रेमियों,

नमस्ते!

लम्बे समय से मन मे विचार आ रहा था कि ज्योतिष रुपी ज्ञान को आपसे भी साझा करूँ। आज वह समय आ ही गया । समय के आभाव के कारण जल्दी शुरू नहीं कर पाया, क्षमा चाहता हूँ । संभवतः मेरा प्रयास होगा कि मैं निरंतर कुछ न कुछ ज्योतिष सीखिए से सम्बंधित प्रारम्भ से शुरू कर ज्योतिष के गूढ़ रहस्यों को आपके सम्मुख वेबसाइट के माध्यम से प्रस्तुत करता रहूँ ।

हमारी ज्योतिष सीखिए की नीव वैदिक ज्योतिष आधारित है । बिना इनके अध्ययन के और इनके गूढ़  सिद्धांतो को समझे इस विषय को ठीक से समझना प्रायः असंभव है । आधुनिक लेखकों की तुलना सिद्ध ऋषियों से करना निरर्थक है । ऐसी परिस्थिति मैं मेरा प्रयास होगा कि आपके सामने शास्त्र सम्मत एवं प्रारंभिक ज्ञान से आगे की एक-एक कड़ी को संकलित करुँ।

समाज का हर घटक, हर प्राणी, अबला, वृद्ध, नर-नारी हर कोई तो अपने इर्द गिर्द के वातावरण को परखना चाहता है । भूत से शिक्षा ग्रहण कर, वर्तमान को सही डगर पर चलकर भविष्य को संवारना-सजाना चाहता है । वह कल के लिए सचेत हो जाना चाहता है ।

एक लम्बे समय से ज्योतिष का कार्य कर रहा हूँ । सैकड़ो, हज़ारो, लाखो जन्म-पत्रिया देखी है । पढ़ना व लिखना मेरी हॉबी है । लम्बी चौड़ी लाइब्रेरी है, विशाल भण्डार है पुस्तकों का, परन्तु पुस्तके प्रायः विद्वानों के लिए लिखी गयी है । जन सामान्य कैसे लाभ उठाये उससे, यह मूल प्रश्न था मेरे सामने ।

मेरा प्रयास होगा कि प्राचीन भारतीय ज्योतिष को सही रूप मे आपके सामने प्रस्तुत करुँ ।  प्रारंभिक  एवं फलित ज्योतिष मे ग्रहो के फल आदि को पाठको को विशेष रूप से समझने का प्रयास करूंगा । ज्योतिष की आवश्यकता आज के युग मे कदम-कदम पर है । शिक्षा, व्यापार, नौकरी,उत्थान-पतन, यात्रा, रोग, मृत्यु, प्रेम, प्रणय सर्वत्र इसका सहारा लिया जा सकता है ।

इस ज्ञान के आधार पर व्यक्ति-विशेष अपने जीवन को वृहद् योजना के अनुसार ढाल सकता है । प्रत्येक मनुष्य के जीवन मैं अनेक कष्टकारी समस्याएं आती है । इन परिस्थियों से होकर व्यक्ति विशेष अपने निर्दिष्ट लक्ष्य की और अग्रसर होता है । परमात्मा की सहृदयता एवम  दया मे विश्वास मनुष्य को संकट के समय विशेष भरोसा देता है । दुःखद घटनाओ को पार कर लेने पर ही मनुष्य को और उज्जवल भविष्य का आभास मिलता है । प्रत्येक कष्टकारी समस्या व्यक्ति विशेष के अपने पूर्व कर्मो का ही प्रतिफल होता है जिसका अनुमान मनुष्य की कुंडली से किया जाता है । अपनी कुंडली के द्वारा परमात्मा का निदान ठीक से समझ लेने पर मनुष्य अपने आत्मिक विकास के सोपान पर विश्वासपूर्वक  चढ़ सकता है ।

प्रत्येक व्यक्ति के लिए उसका कर्म सर्वोपरि होता है । सही कर्मो का निर्धारण धार्मिक सिद्धांतो के आधार पर किया जाता है । ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति विशेष अपने पूर्व कर्मो द्वारा संचालित शक्ति स्रोतों का अनुमान ही लगा सकते है । इसके अनुसार अपने दैनिक जीवन को नियंत्रित करना मनुष्य की स्वेछा पर निर्भर करता है । ज्योतिष के ज्ञान का एक मुख्य उद्देश्य पूर्व कर्मो के प्रतिफल को जानकर अपने जीवन को धार्मिक मार्ग पर ले जाना है । इसी उदेश्य से ज्योतिष सीखिए पाठ्यक्रम को  वेबसाइट मे प्रकाशित कर रहा हूँ । यदि पाठकगण को अच्छा लगे तो ,तब मै अपने को कृतार्थ तथा सफल समझूंगा ।

अंत मे यह कहना चाहूंगा कि कंप्यूटर की सुविधा मिलने के कारण पाठको या विद्यार्थियों को गणित, खगोल आदि के गहन अध्ययन की आवश्यकता प्रतीत नहीं होती । प्रत्येक पाठक या विद्यार्थी का मुख्य ध्यान फलित ज्योतिष एवं उपाय पर होता है, तदनुसार ही हमारे द्वारा प्रयास किया गया है । आशा है आप ज्योतिष विद्या का गहन अध्ययन कर  समुचित ज्ञान प्राप्त करेंगे । आशा है आप अवश्य पसंद करेंगे ।

शुभेच्छु,

आपका अपना

पं उमेश चंद्र पंत

यह भी पढ़ना न भूलें: Learn Astrology Lesson Two Hindi 


TRUSTED SINCE 2000

Trusted Since 2000

MILLIONS OF HAPPY CUSTOMERS

Millions Of Happy Customers

USERS FROM WORLDWIDE

Users From Worldwide

EFFECTIVE SOLUTIONS

Effective Solutions

PRIVACY GURANTEED

Privacy Guaranteed

SAFE SECURE

Safe Secure

© Copyright of PavitraJyotish.com (PHS Pvt. Ltd.) 2025