हिन्दी

Astrology Article, Blog, Horoscopes, Learn Astrology

Dear Astrology Lover,

It gives us immense happiness to inform you that we are starting a new series for your benefit.
In this service, we would be presenting, a unique website and blog. You will be glad to know to that, through both, Hindi and English, we have put efforts to present basic as well as hidden mysteries of Astrology. We are starting this series keeping in mind request from some of our learned readers as well as our desire to inform all of you.

We hope you would like our efforts.  Along with this, we are also starting Daily, Weekly, Monthly and Yearly Horoscope. It will be beneficial for all our readers to access the information as per their interest, at one place, through both Hindi and English versions.

It is universally known that Vedas are our ancient heritage. Vedas are vast storage of knowledge. Astrology, being one the branches of Vedas, has been formulated by sage and saints. “Karma” has great importance in astrology. India, being the “Karma Bhumi” of all the sage and saints, is the sacred result of the hard work and meditation. We will always have to understand/remember the importance of “Karma” in our life.

It is our belief that this website, dedicated to astrology sciences, will be useful for all the students as well as believers of astrology. The main aim of this website is to spread astrology science and inform people about the objective of astrology.  “JYOTISHAM VEDANAAM CHAKSUH”

Pavitra Jyotish wishes you all the happiness in the world.

प्रिय ज्योतिष प्रेमियों,

अत्यंत प्रसन्नता के साथ आपको अवगत कराना चाह रहे हैं कि आपके हितार्थ एक नया क्रम हम प्रारंभ कर रहे हैं | जिसमे कि हमने सबसे अलग हटकर नए प्रकार की वेबसाइट एवं ब्लॉग को आपकी सेवा मे प्रस्तुत किया है | आपको यह जानकर हर्ष होगा कि हमने हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम से आप तक ज्योतिष की प्रारंभिक शिक्षा सहित ज्योतिष के गूढ़ रहस्यों को आपके सम्मुख रखने का एक सार्थक प्रयास किया है | कई वर्षो से सुधि जिज्ञासु पाठको के निवेदन एवम् पाठको की विशेष आवश्यकता को ध्यान मे रखकर यह क्रम हम प्रारंभ कर रहे है |

आशा है हमारा यह नया प्रयास आप सभी लोगो को खूब पसन्द आएगा | साथ ही आपके हितार्थ हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल भी प्रारंभ कर रहे है | ऑनलाइन के माध्यम से एक ही स्थान पर हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमो मे अपेक्षित सामग्री एक ही स्थान पर होने से सुधिजनो को वांछित लाभ होगा |

सर्वविदित है कि वेद हमारी प्राचीन धरोहर है | वेदों मे ज्ञान का अपार भण्डार है | ज्योतिष भी वेदों की ही एक शाखा है | ज्योतिष, ऋषि मुनियों द्वारा प्रतिपादित हमारी अमूल्य धरोहर है | ज्योतिष शास्त्र मे कर्म को अत्यंत महत्ता दी गयी है | भारत हमारे ऋषि मुनियों की कर्म भूमि रही है | यह धरा कठोर परिश्रम एवं तप का ही पवित्र परिणाम है | हमें सदैव एवं सदैव कर्म की महत्ता को समझना होगा |

ज्योतिष विज्ञानं को समर्पित यह वेबसाइट ज्योतिष के विद्यार्थियों एवं ज्योतिष मे विश्वास रखने वाले उन करोड़ो-करोड़ लोगो हेतु अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है | इस वेबसाइट का मुख्य एवं निश्चित उद्देश्य ज्योतिष विज्ञानं को जन जन तक पहुँचाना एवं ज्योतिष विज्ञान का वास्तविक उद्देश्य व लाभ समझाना है |

“ज्योतिषं वेदानां चक्षु:

पवित्र ज्योतिष की तरफ से आपको ढेर सारी शुभकामनाये |

Know About Astrologer Pt Umesh Chandra Pant

ABILITIES:

Forecast of Complete Horoscope, my guidance and remedies in all important areas of life like Career, Business, Money, Love, Education, Property, Personal Matters, Transfer, Enemy, Marriage, Match making, Partnership, Health, Life Reading, Karmakanda, Muhurta, Vaastu Tips , Analysis of Vaastu Dosha in home, your office, and even your Horoscope, Accurate Remedial Measure for all problems.

ACHIEVEMENTS:

My expertise and knowledge in these fields have helped thousands of my clients for the last thirty six years. For my contribution in serving people and making their lives better, I have been awarded with several awards like Jyotish Ratna, Jyotish Bhushan, Jyotish Prabhakar, Jyotish Shashtracharya, Jyotish Rishi. I have read more than thousands of horoscopes and my guidance and remedies in all important areas of life like career, business, money, love, education, property, marriage, spouse, partnership, luck , personal matters, transfer, health, education ,life Reading, Vaastu, Muhurta have changed the lives of my clients and today they are leading a healthy, wealthy and happy life. I assured for my best guidance and effective remedies. Last fifteen years I am giving forecast for local magazines and leading international websites and have written various articles of astrology for many international leading astrology websites & other portals.

BACKGROUND:

I am from Brahmin family & imparting astrological consultations to people for the past Thirty six years or so and in this period i have studied and gone through thousands of Horoscopes. I inherit my spiritual power & knowledge of Astrology gained from my guru and pray of my Isht (Kuldevi) Jagdambey Mata. I have made initial research on basic term of predictive astrology. Studying various astrological books, studying many charts over that period . Most of my clients are satisfied in India, NRIs and foreigners around the globe and All over India. I always pursues new courses, attends seminars and other training programs time to time regularly.

EXPERIENCE:

36 Years

EXPERTISE:

Despite having immense knowledge about astrology, I believe in ever enhancing my knowledge and skills about this field and hence, I always pursues new courses, attends seminars and other training programs. I am also an expert in telephonic astro counseling, Video consultation and in Person astro counseling. My specializations are in reading horoscopes, providing remedial measures on various issues of life, like career, business, money, love, education, property, personal matters, transfer, enemy, marriage, partnership, Health, life Reading, Muhurta, Vaastu Shastra and many more, have changed the lives of my clients and today they are leading a healthy, wealthy and happy life. I have got expertise in accurate prediction based on Vedic Astrology. I analyse the birth chart with holistic view and ensures the predictions are accurate and delivered in simple and apprehensive language. I am a staunch devotee of My Isht ( Kuldevi) Jagdambey Mata . I believe to Vedic Worshiping remedies in the solutions of any such problems.

HOBBIES:

Forecast of Horoscope , Reading Astrological Books, Writing Astrology Articles , Monthly Forecast, Weekly Forecast, Consult with Peoples, Public Dealing, Helping People through Astrology, Accurate Astrological Solutions , Daily Pooja of My Isht, Religious Songs, Religious books, also to guide more and more peoples.

REASON FOR CHOOSING ASTROLOGY AS CAREER:

I belong to kulin Brahmin family and have deep interest in astrology from childhood. I believe in God (my Kul devi Jagdambey Mata), because Astrology can change the lives of people, who believe in Astrology. I believe that Astrological remedies can make a healthy, wealthy and happy life. I assure my best guidance and effective remedial solutions.

पंडित उमेश चन्द्र पन्त ज्योतिषी के बारे मे

पंडित उमेश चन्द्र पन्त – एक संक्षिप्त परिचय:

विश्वविख्यात ज्योतिष पं. उमेश चन्द्र पन्त का जन्म गुजरात प्रांत के भुज क्षेत्र में हुआ। पंडित जी मूलत: उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ (थल) लेजम पंत (पैतृक गाँव) के निवासी हैं। बचपन से ही ज्योतिष में अत्यंत रुचि थी। वर्ष 1985 मे सर्वप्रथम “कादिम्बिनी” हिंदी जगत की सर्वश्रेष्ठ पत्रिका के माध्यम से ज्योतिष के प्रति रुझान बढता ही गया | क्यूंकि तब कादम्बिनी मे तंत्र मंत्र एवं ज्योतिष विशेषांक निरंतर आया करते थे | पंडित जी अपने जानने वालों की जन्मपत्रिका पकड़कर बैठ जाते एवम उपाय बताते जिससे लोगो को चमत्कारिक लाभ होने लगा। ज्योतिषीय शिक्षा प्राप्त करने उपरांत इन्होंने निजी संस्था में कार्य किया एवं साथ ही ज्योतिष के क्षेत्र में कार्यरत रहे एवम वर्ष 2000 से पूर्णकालिक समय ज्योतिष को दिया। इसी बीच में इन्होंने अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ (रजि.) से ज्योतिष की सम्पूर्ण पढ़ाई भी की। स्वयं के कई वर्षो का अध्ययन (स्वाध्याय) व साथ में अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ में ज्योतिष की पढ़ाई ने ज्योतिषीय सेवा कार्य में सोने में सुहागे का कार्य किया। वर्तमान में पंडित जी कई विश्वस्तरीय पोर्टल, पत्र पत्रिकाओं से जुड़े हुए है एवम ज्योतिष के माध्यम से पूर्ण विनम्रता पूर्वक वांछित सेवा दे रहे हैं।

क्षमता:

जन्मपत्री को देखकर भविष्यवाणी, जीवन के महत्वपूर्ण क्षेत्र जैसे कैरियर, व्यवसाय, पैसा, प्रेम, शिक्षण, संपत्ति, व्यक्तिगत बातें, शत्रु, विवाह, कुंडली मिलाप, भागीदारी, सेहत, मुहूर्त, वास्तु टिप्स, वास्तु दोष से जुडी समस्याओं का निवारण।

उपलब्धियाँ:

ज्योतिष, अध्यात्म और संबद्ध विज्ञान में एक विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी । इन क्षेत्रों में निपुणता व ज्ञान से पिछले 36 वर्षों से हजारों संपर्क मे आने वालो को मदद मिली हैं । लोगों की सेवा और उनके जीवन को बेहतर बनाने में योगदान के लिए ज्योतिष रत्न, ज्योतिष भूषण, ज्योतिष प्रभाकर, ज्योतिष शास्त्राचार्य, ज्योतिष ऋषि जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया हैं । कैरियर, व्यवसाय, पैसा, प्यार, शिक्षा, संपत्ति, शादी, पति पत्नी, साझेदारी, किस्मत, व्यक्तिगत मामलों, स्थानांतरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, वास्तु, मुहुर्त आदि जीवन के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हजारों की संख्या में कुंडलियों का अध्ययन किया हैं और मार्गदर्शन और उपचार प्रदान किया हैं । जिससे कि संपर्क मे आने वाले लोग एक स्वस्थ, धनी और सुखी जीवन जी रहें हैं और उनका जीवन बदल गया हैं । सबसे अच्छे मार्गदर्शन और अचूक उपाय के लिए निश्चित आश्वासन देते है । स्थानीय पत्रिकाओं और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों के लिए पिछले 15 वर्षों से पूर्वानुमान दे रहे है और कई अंतरराष्ट्रीय अग्रणी ज्योतिष वेबसाइटों और अन्य पोर्टलों के लिए ज्योतिष के लिए विभिन्न लेख लिखे हैं ।

पारिवारिक परिदृश्य:

कुलीन ब्राह्मण परिवार से है और ज्योतिष सलाह पिछले 36 सालो से लोगों को दे रहे है और इस अवधि में हजारों कुण्डलियों का अध्ययन किया हैं । 36 वर्षो से ज्योतिष के अध्यन-अध्यापन कार्य से जुड़े है । आध्यात्मिकता, ज्योतिषिय ज्ञान,  गुरु-शक्तिऔर ईष्ट कुलदेवी माता जगदम्बे मां की कृपा से ज्योतिषीय क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि हासिल की है। भविष्यकथन के ज्योतिषीय मूल पद पर प्रारंभिक शोध किया है। इस 36 वर्षो की अवधि में विभिन्न ज्योतिषीय पुस्तकों का अध्ययन और कई हजारो चार्ट का भी अध्ययन किया हैं । संपर्क मे आने वालो में भारतीय, एनआरआई और विदेशी हैं, जो संतुष्ट हैं । हमेशा नए पाठ्यक्रम, सेमिनार और अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में नियमीत रुप से शामिल होते है ।

अनुभव:

36 वर्ष (ज्योतिषीय सलाह देने का)

निपुणता:

ज्योतिष के बारे में अच्छा ज्ञान होने के बावजूद, अभी भी इस क्षेत्र में अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में विश्वास रखते है, अत: हमेशा नए पाठ्यक्रम, सेमिनार और अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल होते है । व्यक्तिगत रूप से मिलकर, टेलिफ़ोन द्वारा, विडियो कांफ्रेंस एवं ईमेल या चैटिंग के माध्यम से भी ज्योतिषीय परामर्श देते है । विशेषज्ञता कुंडली पढ़ने में हैं, कैरियर, व्यवसाय, पैसा, प्यार, शिक्षा, संपत्ति, व्यक्तिगत मामलों, स्थानांतरण, शत्रु, शादी, भागीदारी, स्वास्थ्य, पढ़ाई, मुहुर्त, वास्तु आदि जीवन के विभिन्न मुद्दों पर उपचारात्मक उपाय प्रदान किये हैं। जिससे इनके संपर्क मे आने वाले, एक स्वस्थ, धनी और सुखी जीवन का उपभोग कर रहे हैं । इनके बताये गए उपायों ने संपर्क मे आने वाले लोगो का जीवन को बदल दिया हैं। वैदिक ज्योतिष के आधार पर सटीक भविष्यवाणी करने में निपुण है । समग्र दृष्टिकोण के साथ जन्म कुंडली का विश्लेषण करते हैं एवं यह सुनिश्चित करते है कि भविष्यवाणी को सही और सरल भाषा में दिया जाए । अपनी कुलदेवी ईष्ट जगदम्बे माता एवं भगवान् गणेश जी के परम भक्त है। समस्याओं के समाधान के लिए रत्न धारण, मन्त्र, रुद्राक्ष, यन्त्र पूजा, औषध स्न्नान, स्त्रोत पाठ, एवं  वैदिक पूजा उपचार विधि पर विश्वास करते है।

रुचियां:

कुंडली का पूर्वानुमान, ज्योतिषीय किताबें पढ़ना, ज्योतिष लेख लिखना, मासिक पूर्वानुमान, साप्ताहिक पूर्वानुमान लेखन, लोगो को सलाह देना, ज्योतिष परामर्श के माध्यम से लोगो की मदद करना, सटीक ज्योतिषीय उपाय, अपने ईष्ट की दैनिक पूजा, धार्मिक गीत, धार्मिक पुस्तकें पढ़ना और ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद करना ।

ज्योतिष को करियर बनाने का कारण:

कुलीन ब्राह्मण परिवार से संबंधित है एवं बचपन से ही ज्योतिष में गहरी रुचि हैं । कुलदेवी जगदम्बे माता एवं भगवान गणेश जी में अटूट विश्वास करते है । जो ज्योतिष में विश्वास करते हैं, ज्योतिषीय उपचार उनका जीवन बदल सकता है एवम् स्वस्थ, धनी और सुखी जीवन जी सकते हैं । हम अपने सबसे अच्छे मार्गदर्शन और सही उपाय का आश्वासन देते है ।

विविध लेख – व्रत, पर्व, त्यौहार, पूजा, अनुष्ठान आदि ...more articles

© Copyright of PavitraJyotish.com (PHS Pvt. Ltd.) 2025