हिन्दी

2024 कर्क राशि (Kark Rashi) की ग्रह स्थितियां

2024 कर्क राशि (Kark Rashi) की ग्रह स्थितियां

2024 मे कर्क राशि के लिए ग्रहों का गोचर

2024 में कर्क राशि के लिए ग्रह स्थितियां इस प्रकार रहेंगी

सूर्य

इस वर्ष 2024 में सूर्य 14 जनवरी में दारा भाव गत गोचर करेंगे, 13 फरवरी से अष्टम भाव गत, 14 मार्च से धर्म भावगत, 13 अप्रैल को कर्म भावगत, 14 मई से आय भाव गत, 14 जून से व्यय भावगत, 16 जुलाई से लग्न भावगत, 16 अगस्त को धन भावगत, 16 सितम्बर को पराक्रम गत, 17 अक्टूबर को सुख भावगत, 16 नवम्बर को सुत भावगत, 15 दिसम्बर को रोग भावगत गोचर करेगा।

चंद्र

चंद्र अपने गोचरीय तीव्रता के कारण सवा दो नक्षत्रों अर्थात् एक राशि में लगभग ढ़ाई दिनों पर्यन्त विचरण करते रहते हैं। हमें इसी भॉति राशि चक्र में वर्ष पर्यन्त मेष से मीन पर्यन्त चन्द्र के गोचर क्रम को समझना चाहिये।

मंगल

मंगल इस वर्ष 2024 में, 05 फरवरी से दारा भावगत गोचर करेंगे। 15 मार्च से अष्टम भावगत गोचर करेंगे। 23 अपैल से भाग्य भावगत गोचर करेंगे। तथा 01 जून से कर्म भावगत गोचर करेंगे। 12 जुलाई से आयभावगत गोचर करेंगे। तथा 26 अगस्त से व्यय भावगत गोचर करेंगे। तथा 20 अक्टूबर से लग्न भावगत गोचर करेंगे।

बुध

बुध ग्रह वर्ष 2024 में 02 जनवरी से 2024 से मार्गी, 07 जनवरी से रोग भावगत तथा 01 फरवरी से दारा भावगत गोचर करेंगे। तथा 20 फरवरी से अष्टम भावगत गोचर करेंगे। तथा 07 मार्च से भाग्य गोचर करेंगे। तथा 26 मार्च से कर्म भावगत गोचर करेंगे। 02 अप्रैल से वक्री, 09 अप्रैल से वक्री भाग्य भावगत गोचर करेंगे।  25 अप्रैल ो मार्गी तथा 10 मई को कर्म भावगत गोचर करेंगे। 31 मई को आय भावगत तथा 14 जून को व्यय भावगत गोचर करेंगे। 29 जून को लग्न भावगत गोचर करेंगे। तथा 19 जुलाई को धन भावगत गोचर करेंगे। 05 अगस्त को वक्री, 22 अगस्त को वक्री लग्न भावगत गोचर करेंगे। 28 अगस्त को मार्गी 04 सितम्बर को धन भावगत गोचर करेंगे। तथा 23 सितम्बर को पराक्रम भावगत गोचर करेंगे। 10 अक्टूबर को सुख भावगत गोचर करेंगे। तथा 29 अक्टूबर को सुत भावगत गोचर करेंगे। 26 नवम्बर ो वक्री, 15 दिसम्बर को मार्गी सुतभावगत गोचर करेंगे।

गुरू

गुरू वर्ष 2024 में 01 मई से आय भावगत गोचर करेंगे। तथा 09 अक्टूबर से वक्री आय भावगत गोचर करेंगे।

शुक्र

शुक्र वर्ष 2024 में 18 जनवरी से रोग भावगत गोचर करेगा। तथा 12 फरवरी को दारा भावगत गोचर करेगा। 07 मार्च को अष्टम भावगत गोचर करेगा। तथा 31 मार्च से भाग्य भावगत गोचर करेगा। 24 अप्रैल को कर्म भावगत गोचर करेगा। 19 मई से आय भावगत गोचर करेगा। 12 जून से व्यय भावगत गोचर करेगा। 06 जुलाई से लग्न भावगत गोचर करेगा। 31 जुलाई से धन भावगत गोचर करेगा। 24 अगस्त से पराक्रम भावगत गोचर करेगा। तथा 18 सितम्बर से सुख भावगत गोचर करेगा। तथा 13 अक्टूबर से सुतभावगत गोचर करेगा। 06 नवम्बर को रोग भावगत गोचर करेंगे। 02 दिसम्बर को दारा भावगत गोचर करेंगे। 28 दिसम्बर को अष्टम भावगत गोचर करेंगे।

शनि

शनि वर्ष 2024 में 29 जून से वक्री अष्टम भावगत गोचर करेगा। 15 नवम्बर से मार्गी संचरण करेगा।

राहु

राहु ग्रह वर्ष 2024 में भाग्य भावगत संचरण करेंगे।

केतु

केतु ग्रह वर्ष 2024 में पराक्रम भावगत गोचर करेगे।

यह भी पढ़ें: कर्क राशि प्रेम एवं संबंध

कर्क राशि के जातक नीचे जाकर कर्क राशि (चन्द्र राशि) से सम्बंधित वर्ष 2024 की समस्त जानकारियाँ/भविष्यवाणी विस्तृत रूप मे पढ़ सकते है:

2024 कर्क राशि कैरियर एवं व्यापार राशिफल

2024 के यह महीनें व्यावसायिक …

2024 कर्क राशि वित्तीय राशिफल

2024 यह महीने कर्क …

2024 कर्क राशि प्रेम एवं संबंध

नववर्ष सन् 2024 के यह …

2024 कर्क राशि स्वास्थ्य राशिफल

2024 के यह महीने कर्क …

2024 कर्क राशि शिक्षा राशिफल

2024 के यह माह पढ़ने …

2024 कर्क राशि उपयोगी उपाय

वर्ष 2024 के इन महीनों में कर्क …


TRUSTED SINCE 2000

Trusted Since 2000

MILLIONS OF HAPPY CUSTOMERS

Millions Of Happy Customers

USERS FROM WORLDWIDE

Users From Worldwide

EFFECTIVE SOLUTIONS

Effective Solutions

PRIVACY GURANTEED

Privacy Guaranteed

SAFE SECURE

Safe Secure

© Copyright of PavitraJyotish.com (PHS Pvt. Ltd.) 2025